how to delete tiktok account in Hindi nya tarika 2020

how to delete tiktok account in Hindi nya tarika 2020

how to delete tiktok account in Hindi|tiktok account ko delete kaise kare Hello दोस्तों स्वागत है आपका मेरे cyberyukti.com ke इस new article how to delete tiktok account in Hindi में

तो दोस्तों अगर आप सब अपने tik tok के अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हो  how to delete tiktok account in Hindi हमेशा के लिए तो अगर आपने यह सोचा हुआ है कि सिर्फ आप अपने मोबाइल फोन से टिक टॉक को uninstall कर दोगे तो उतना काफी नहीं होता है आपके अकाउंट को डिलीट करने के लिए

अगर आप सिर्फ uninstall करते हो अपने फोन से तो उसके बाद भी जो भी आपने साइन अप के टाइम में रजिस्ट्रेशन टाइम अपने डेटा को यूज किया था ।

आपका मोबाइल नंबर आपका इमेल आईडी आपका एज आपका नेम सब कुछ वहां पर tiktok के सरवर में store होता है और जब चाहे जो चाहे आपके privacy का यहां यूज करके आप का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

तो आज जो मैं आपको पूरी डिटेल बताने वाला हूं how to delete tiktok account in Hindi|tiktok account ko delete kaise kare पूरा स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि कैसे आप परमानेंटली अपने tiktok के अकाउंट को डिलीट कर सकते हो

 

जिसके बाद आपकी प्राइवेसी को लेकर आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी परमानेंट आपका वहां से जो भी डाटा अपने रजिस्ट्रेशन टाइम दे रखा था। सब वहां से डिलीट हो जाएगा उसके बाद आप टिक टॉक को अपने मोबाइल फोन से

Uninstall कर सकते हो तो आप इस article को पूरा last तक पढ़ेते रहिए चलिए शुरू करते हैं ।

how to delete tiktok account in Hindi|tiktok account ko delete kaise kare



1) तो सबसे पहले आपको अपने फोन में टिक टॉक को ओपन कर लेना है
2) जैसे app को ओपन कर लोगे तो यहां से आपको मी के ऑप्शन में जाना है

 

[caption id="attachment_704" align="aligncenter" width="300"]how to delete tiktok account in Hindi how to delete tiktok account in Hindi[/caption]

3) यहां पर मी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद तीन डॉट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है
4) और मैनेज माय अकाउंट पर चले जाना है जैसे आप इस पर जाओगे तो यहां आपको दिखाई देगा नीचे डिलीट अकाउंट का एक ऑप्शन

 

[caption id="attachment_706" align="aligncenter" width="300"] how to delete tiktok account in Hindi[/caption]

5) क्लिक करोगे डिलीट अकाउंट पर तो यहां उसके बाद आपका पेज लोड होगा जहां से पूछा जाएगा

 

[caption id="attachment_708" align="aligncenter" width="142"] how to delete tiktok account[/caption]

6) अगर आप ने सबसे पहले यहां पर अपने जीमेल आईडी के थ्रू लॉगिन कर रखा है tiktok के अकाउंट पर तो यहां पर आपको बोलेगा वेरीफाई एंड कंटिन्यू

 

[caption id="attachment_709" align="aligncenter" width="142"]how to delete tiktok account in Hindi how to delete tiktok account in Hindi[/caption]

अगर आपका वह ईमेल आईडी आपके इस मोबाइल में लॉगिन रहेगा तो सिंपली वेरी फाइन कंटिन्यू करना है वरना आपके उस ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा तो मेरा इसमें यह ऑलरेडी यहां पर लॉगिन है तो मैं यहां पर
कंटिन्यू पर क्लिक करता हूं

और यह मैं अकाउंट सिलेक्ट कर लूंगा जैसे ही अकाउंट को सिलेक्ट कर लूंगा देख सकते हैं यहां आ चुका है

7)कंफर्म इफ यू डिलीट योर अकाउंट तो यह सारी चीज देखते हुए आपका अकाउंट आफ्टर थ्री डेज के लिए डीएक्टिवेट रहेगा उसके बाद आपका जो अकाउंट है वह 30 डेज बाद परमानेंटली डिलीट कर दिया जाएगा

आपका जितना भी वीडियो यहां पर पोस्टेड है सब डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट यहां से डिलीट हो जाएगा और आपका कोई भी चीजें थी अब के बाद नहीं कर पाओगे तो यहां पर डिलीट अकाउंट पर जैसी आप क्लिक करोगे you are about to delete

Are you sure you want to continue delete पर क्लिक करोगे तो लॉगइन एक्सपायर्ड your account has been debited अब आप देख सकते हो कि मेरा अकाउंट डिलीट हो चुका है परमानेंट ही यहां से 30 डेज के बाद यह अकाउंट डिलीट हो जाएगा फिर आपकी प्राइवेसी का कोई भी यहां से यूज नहीं कर सकता है ।

how to delete tiktok account in Hindi|tiktok account ko delete kaise kare

आपको बताता हूं कि अगर आपने अपने मोबाइल नंबर से यहां पर लॉग इन कर रखा है तो कैसे how to delete tiktok account in Hindi|tiktok account ko delete kaise kare

1)सिंपली फिर से अकाउंट को अपने लॉगइन करना है

2) उसके बाद आपको यहां पर मी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है मी वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो यहां देख सकते हो कि यह मेरा आपका यूजर आईडी अपका प्रोफाइल खुल गया जाएगा
3) जहां से आप को फिर से 3dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और मैनेज माय अकाउंट पर फिर से चले जाना है
4) यहां पर जाने के बाद आपको फिर से नीचे डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां पर डिलीट अकाउंट पर क्लिक करोगे तो यहां देख सकते हो कि लिखा है
5) verification to continue you need to complete sms verification first. You will receive sms an sms code after tapping send code यहां पर आपको सेंड कोड पर क्लिक करना है
6) जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके पास एक ओटीपी आएगा आपको वह टीपी अपना यहां पर एंटर कर ना हैं तो मेरे पास मेरा ओटीपी आ चुका है मैंने ऐड कर कर देता हूं
7) ऐसे ही कंटिन्यू पर क्लिक करूंगा तो फिर देख सकते हैं

If you delete your account you will no longer be able to login with tiktok that account

how to delete tiktok account in Hindi

आपको कुछ रिफंड नहीं होने वाला अगर आपने कुछ भी परचेस किया है उसके बाद आपका कोई भी है यहां पर जो इंफॉर्मेशन आपका जो भी मैसेज है चैट है वह अगर आपके किसी से बात की है तो वह दूसरे के अकाउंट में स्टार्ट रहेगा और आप के यहां पर वह डिलीट हो जाएगा

और यह आपका अकाउंट था इसके लिए फिर से डीएक्टिवेट होगा और 30 डेज के बाद आपका आईडी अकाउंट परमानेंट डिलीट कर दिया जाएगा  how to delete tiktok account in Hindi

तो यहां पर फिर डिलीट में click कर लूंगा और यू आर अबाउट टू डिलीट डिलीट करें क्लिक करूंगा देख सकते हैं

ऊपर लिखा लॉगइन एक्सपायर्ड अकाउंट हस बीन डिलीटेड तो यह मेरा अकाउंट नंबर परमानेंटली यहां अकाउंट डिलीट हो चुका है

 

पूरी तरीके से यहां पर टिक टॉक से तो आपने देखा कि यहां पर क्या कंपलीट प्रोसेस है आपके tiktok के अकाउंट को डिलीट करने का तो इस तरीके से  how to delete tiktok account in Hindi

आप अपने अकाउंट को डिलीट कर फिर अपने फोन से टिकटों को uninstall कर देते हो तो फिर आप यहां पर आपकी प्राइवेसी का कोई भी यूज़ नहीं कर सकता है

 

उम्मीद है यह article how to delete tiktok account in Hindi पसंद आया होगा अगर पसंद है तो शेयर कीजिए मुझे नीचे कमेंट पर बताइए