YouTube channel kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं 2020

YouTube channel kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं 2020

YouTube channel kaise banaye स्वागत है आपका यहां पर दोस्तों मैं कमाल का article आप लोगों के लिए लेकर आ चुका हूं YouTube channel kaise banaye पर मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे बैठे सिंपल तरीके से यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं YouTube channel kaise banaye जो पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा आगे चल रहा है गूगल के बाद youtube से लाखों करोड़ों कमा रहे आप सभी लोगों को भी यूट्यूब पर आना है आपका भी हक है तो आप कैसे युटुब चैनल क्रिएट कर सकते हैं।YouTube channel kaise banaye

2016 में एक वीडियो बनाया था दोस्तों इसी टॉपिक के ऊपर YouTube channel kaise banaye जहां पर उस पर 11 मिलीयन व्यूज आए थे और दो लाख से ज्यादा लाइक आप ज्यादा एक्साइटेड हैं यूट्यूब पर आने के लिए तो फिर आ जाओ ध्यान से देखिएगा कैसे YouTube channel kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं।

YouTube channel kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं|



 

क्या inported है youtube channel create करने के लिए|YouTube channel kaise banaye

1)युटुब चैनल क्रिएट करने के लिए आपके पास ईमेल अकाउंट होना बहुत जरूरी है नहीं है तो आप नहीं कर सकते आप सभी के पास स्मार्टफोन है तो उसमें अपने gmail account जरूर बनाया होगा

तो आप उसी जीमेल अकाउंट से अपने यूट्यूब चैनल को क्रिएट कर सकते हैं ।

अगर आप चाहे तो नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

मै उम्मीद करता हूं आप ने gmail account बना लिया है
मैं आपको आगे बताता हूं।

2) फोन नंबर भी फोन आपके पास होना बहुत ही जरूरी है वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।

YouTube channel kaise banaye|how to create YouTube channel full step



आपको कैसे चैनल क्रिएट करना है आगे का प्रोसेस
आपको क्या करना है ।YouTube channel kaise banaye

1)आपको आना है youtube.com पर और यह तो सब अपने हाथों से भी कर सकते हैं आपको बता रहे आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है कंप्यूटर का यहां पर जरूरत नहीं है

2)राइट में देखें आपको साइन पर क्लिक करना है।

[caption id="attachment_860" align="aligncenter" width="300"]YouTube channel kaise banaye YouTube channel kaise banaye[/caption]

 

3) जो आईडी आपने बनाया था जो अकाउंट अपने क्रिएट किया था उसको आपको साइन इन करना हैं मैंने यहां पर साइन इन कर दिया
4) उसके बाद एक प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करना हैं

 

[caption id="attachment_862" align="aligncenter" width="300"]YouTube channel kaise banaye YouTube channel kaise banaye[/caption]

5)इसके बाद आपको क्रिएट channel पर क्लिक करना हैं।

 



6)गेट स्टार्टेड करना है

 



7)यहां दो ऑप्शन आपको देता है कि आपको वही नाम रखना है जिस नाम से अपने जीमेल आईडी क्रिएट कर रखा है।

 

[caption id="attachment_865" align="aligncenter" width="300"]YouTube channel kaise banaye YouTube channel kaise banaye[/caption]

या फिर आप चाहे तो आप अपने हिसाब से नाम रख सकते हैं जो चैनल का हमेशा नाम रहेगा

8)तो क्रिएट पर क्लिक करना हैं और अपका चैनल क्रिएट हो जाएगा

YouTube channel logo



अब आपको ध्यान रखना कि आप अपने चैनल के लिए अच्छा सा लोगों ऐड करिए जिस तरीके का काम करना चाहते हैं उस से मिलता जुलता लोगो लगाएं आपको लोगो बनाने के लिए बहुत सारे फ्री ऐप प्ले स्टोर में मिल जाएंगे

YouTube channel about us



अब आपको अपने चैनल का about अच्छे से डालना हैं
अबाउट्स पर आप अपनी जानकारी दें इसके बाद फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर का link add करे।

देख सकते सक्सेसफुली मेरा चैनल क्रिएट हो चुका है अपलोड वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो upload कर सकते हैं।

Youtube channel verify



सबसे important स्टेप आपको चैनल पर वीडियो अपलोड करने से पहले number verify करना है verify नहीं किया तब तक आप कुछ नहीं कर पाएंगे और फायदा ही नहीं चैनल बनाने के बाद वेरीफिकेशन आपको होना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आप custom thumbnail नहीं लगा पाएंगे ।

YouTube channel channel बनाने के बाद किन बातो का ध्यान रखें।



मैं आपको बता दूं दोस्तो इलीगल वीडियो अपलोड मत करना गंदे वीडियो अपलोड मत करना

और किसी दूसरे के चैनल से इधर-उधर से यूट्यूब पर आपको वीडियो अपलोड नहीं करना हैं वर्ना जिसका वीडियो आप अपलोड करोगे वह स्ट्राइक मारेगा आपके चैनल पर और अपका चैनल बंद हो जाएगा 3 स्ट्राइक पड़ते ही चैनल बंद तो यह चीज आपको ध्यान रखना है। तो यह हो गया पूरा कंपलीट आप देखें अपलोड का ऑप्शन

Channel मैनेज करने के लिए Studio beta का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जी हां

जिससे आपको और भी maza आयेगा आपके वीडियोस के फालतू कमेंट होते हैं उसको मॉनिटर कर सकते एनालिटिक्स कितना पैसा अपने कमाया यह सब आप अपने मोबाइल फोन में भी कर सकते प्ले स्टोर में यूट्यूब स्टूडियो करके एक एप्लीकेशन आता है आप उसे जरूर download करें।

मैंने बोला आपको कंप्यूटर की जरूरत नहीं है मोबाइल से ही सब कुछ हो जाता है youtube का ऐप है आप खुशी से आप वीडियो अपलोड कर सकते यहां से करने की जरूरत नहीं है वहां पर ऊपर ऑप्शन देता है बहुत सारे एप्लीकेशंस प्ले स्टोर में फ्री मिलते एडिटिंग करने के लिए वीडियो एडिटिंग करने के लिए पावर डायरेक्टर है ।

एडिट करके सीधे youtube पर अपलोड कर सकते हैं
मोबाइल पर बैठे-बैठे विदाउट इन्वेस्टमेंट तो ठीक है मैं भी मोबाइल से ही upload करता हूं ।

Youtube से पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ता हैं।



आप यूट्यूब से इतना जल्दी पैसे नहीं कमा सकेंगे वक्त लगता है उसके लिए

आपको अपने youtube चैनल में एक हजार subscriber और 4000 घंटे का watch time कंप्लीट करना है watch टाइम का मतलब होता है जब लोग वीडियो देखते हैं युटुब पर बैठकर वह कितनी मिनट देखते है

जब आप यूट्यूब में monetization के लिए एलिजिबल हो जाते हो पैसे कमाने के लिए तो उसके लिए आपको adsense के लिए अप्लाई करना पड़ता है वह भी मैं आपको बता रहा हूं आप कैसे कर सकते तो इतना तो समझ लिया सिंपल प्रोसेस चैनल कैसे create करते हैं चैनल कैसे manage करते हैं

 

आपको channel के monetization में जाना हैं
मैं यहां पर एलिजिबल नहीं हूं यूट्यूब पार्टनर के लिए जैसे ही मैं एलिजिबल हो जाऊंगा तो यूट्यूब के तरफ से मुझे खुद एक mail आयेगा दोस्तो YouTube channel kaise banaye आर्टिकल   को शेयर जरूर करें।

 

cyberyukti.com में आने के लिए धन्यवाद