disabled Facebook id ko kaise recover kare

disabled Facebook id ko kaise recover kare

disabled Facebook id ko kaise recover kare? How to open disabled facebook account in Hindi दोस्तों बहुत से लोगो के फेसबुक id मेेें problem आ रही हैं कि उनकी id disable हों जा रही है। तो घबराने कि बात नहीं है आज के इस आर्टिकल मेे हम यही बताएंगे की disabled Facebook id ko kaise recover kare  आप लोगो को पता ही होगा facebook कितना पॉपुलर social media platform हैं। इसी लिए Facebook कि policy थोडी strict है आज कल फेसबुक कि policy थोड़ी ज्यादा strict हों गई हैं ।

disabed Facebook account kya hai ?


Facebook एक पोपुलर social media platform है और फेसबुक में अकाउंट लगभग सभी का ही होता है और Facebook account disable होना आज कल आम बात हैं। disabled Facebook id ko kaise recover kare ? अगर आप अपने facebook account को recover करना चाहते हैं और चाहते है कि अपका फेसबुक अकाउंट फिर से disable ना हो तो आपको जानना जरूरी है कि फेसबुक account disable क्यों होता है।

आज कल आए दिन fake account बनते रहते है जिसे facebook fake id को disable करता रहता हैं। या फिर किसी कि orginal id भी हैं और वह social media के रूल को follow नहीं करता या फिर disabled Facebook id ko kaise recover kare? यू कहे कुछ आपत्ति जनक कुछ पोस्ट करते है तो भी facebook id को desable कर देता है।

Facebook account disable kyo hota hai ?



  1. फेसबुक अकाउंट का नाम आसान फ़ॉन्ट में लिखें, अगर हम unsupported फ़ॉन्ट्स और नकली पहचान का उपयोग करते हैं, तो फेसबुक हमारा खाता बंद कर देता है।

  2. फेसबुक पर, हम पूरे दिन सामूहिक रूप से कई group का join करते हैं,  तो हमारा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।

  3. जब फेसबुक आपको कुछ अतिरिक्त पोस्ट करने की चेतावनी देता है और आप इसे अनदेखा करते हैं तो आपकी फेसबुक आईडी ब्लॉक हो जाएगी।

  4. हमेशा फेसबुक पर एक orginal id बनाएं, किसी भी तरह से फेसबुक पर fake id ना बनाए फेसबुक आप कभी भी id प्रूफ पूछ सकते हैं।

  5. फेसबुक profile और group में ज्यादा    वेबसाइट लिंक share करने से, आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है क्योंकि फेसबुक के परिणामस्वरूप आपका अकाउंट स्पैम हो जाएगा। यदि आप चाहते हैं, पोस्ट करें और ज्यादा share करें तो आपकी Facebook ब्लॉक हो सकती है, आमतौर पर खाता भी block हो जाएगा।

  6. Vpn server, प्रॉक्सी अतिरिक्त और सेलुलर में mobile में एक साथ लॉगिन करने से , आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।


अगर आप का किसी कारण बस अपका अपना facebook account disable हो गया हैं तो आप इस disabled Facebook id ko kaise recover kare पोस्ट को पड़ने के बाद अपनी facebook id को वापस से ओपन कर पाएंगे

ये कुछ फेसबुक कि policy है जिसको आप follow करते हैं तो आपका अकाउंट disable नही होगा अगर हो भी गया तो कुछ simple से प्रोसीजर हैं जिसके जरिए आप अपने facebook अकाउंट को recover कर पाएंगे।
दोस्तों अगर आपकी id को facebook ने disable कर दिया है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपकी id दोवारा से open होगी कि नहीं लेकिन आज के इस पोस्ट मेे मै कुछ स्टेप बता रहा हूं इसे जरूर apply करें क्या पता आपकी id खुल जाए

disabled Facebook id ko kaise recover kare ?


दोस्तों इस पोस्ट में मै अपको दो तरीके बताने वाला हूं कि disabled Facebook id ko kaise recover kare कैसे आप disabled इड को ओपन कर सकते है। दोनों step try करे क्या पता अपके लिए कौन सा मैथड वर्क कर जाए।

Method 1


Step 1 सबसे पहले आपकी जों id disable हो गई हैं उसे login कर ले और नीचे दिए गए लिंक पर click करके facebook apeal पेज पर जाए।


facebook apeal page

Step 2 अब अपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जाएगा

[caption id="attachment_1449" align="aligncenter" width="300"]Disabled facebook account ko kaise recover kare Disabled facebook account ko kaise recover kare[/caption]

1. disabled हुए facebook account से linked email address या phone number डाले .

2.अपना पूरा नाम डाले;

3.अपना कोई ID Proof upload करे.

अपनी ID में आप इन ID’s को upload कर सकते हो।

  • Aadhaar Card

  • Birth certificate

  • Voter ID card

  • Driver’s license

  • Passport

  • Marriage certificate

  • Change of name affidavit

  • Personal or vehicle insurance card

  • Ration card

  • PAN card

  • Tribalidentification or status card


4. Additional info मे आप फेसबुक से कुछ request करें जिससे फेसबुक को लगे कि अपका facebook account अपको वापस दे देना चाहिए। कुछ अच्छा सा request लिख दे ।

then click on send button! अब अपको 24 घंटे से लेकर 7 दिन तक इंतज़ार करना है। अगर आपने सबकुछ सही से डाला होगा vailid reason सही होगा तो अपका account खुल जायेगा ।

अगर आप का अकाउंट इस Method से ओपन नहीं हुआ तो आप second option try करें।

disabled Facebook id ko kaise recover kare?


2 Method


यह एक alternative तरीका है disabled को ओपेन करने का अगर अपका पहला तरीका काम नहीं किया तो आप ये तरीका use करें।

Step 1 सबसे पहले आपकी जों id disable हो गई हैं उसे login कर ले और नीचे दिए गए लिंक पर click करके facebook contact page पर जाए।


facebook contact page


 

Step 2 अब अपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जाएगा

[caption id="attachment_1450" align="aligncenter" width="300"]Disabled facebook account ko open jaise kare Disabled facebook account ko open jaise kare[/caption]

1. अपना पूरा नाम इंटर करें.
2.अपना date of birth डाले.(जों date of birth अपने facebook में डाला था वहीं date of birth डालना हैं
3. Additional info में आप अपनी request लिखें
4. अपने disabled Facebook id के email address या फिर फोन number enter करें।

 

then click on send button! अब अपको 24 घंटे से लेकर 7 दिन तक इंतज़ार करना है। अगर आपने सबकुछ सही से डाला होगा vailid reason सही होगा तो अपका account खुल जायेगा ।

 

दोस्तो यही दो तरीके हैं जिससे अपके disabled facebook account खुल सकते हैं
मुझे उम्मीद है आपकी समस्या disabled Facebook id ko kaise recover kare का हल जरूर से अपको मिल गया होगा