# Instagram me real follower kaise badaye|how to increase real instagram follower
इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये।इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स कैसे ज्यादा करें।instagram me follower aur like kaise badaye|how to increase real instagram followers
नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका www.cyberyukti.com पे आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं instagram me followers kaise badaye or Instagram me follower kaise increase kare
मैं आज आपको ऐसी धमाके दार ट्रिक बताने वाला हूं न आप कहोगे भाई ने क्या ट्रिक बताई हैं।
इस ट्रिक से आप एक हप्ते में ही 10000 followers बढ़ा सकते हो तो चलिए जानते हैं उस ट्रिक के बारे में की इंस्टाग्राम में फोलोवर्स कैसे बढ़ाये।
दोस्तो आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम बहुत ही जल्दी पॉपुलर होने वाला सोशल मीडिया साइट हैं। इसमे आप वीडियो शेयर कर सकते इमेज डाल सकते और आप इसमे live chat भी कर सकते।
इसी कारण ये बहुत जल्दी पॉपुलर हो गया है।
आपका भी इंस्टाग्राम account होगा मगर उसमे फोलोवर्स काम होने की बजह से आपको like comment कम मिलते होगें।
आपका भी इंस्टाग्राम account होगा मगर उसमे फोलोवर्स काम होने की बजह से आपको like comment कम मिलते होगें।
लेकिन फ़्रेंड्स आज जो आप मेरा ये आर्टिकल पढ़ रहे हो तो अब आपको ऐसी दिक्कत नहीं होगी।
मैं जो ट्रिक बताने वाला हूँ उस्से बहुत जल्दी आप followers बढ़ा पायेंगे।
मैं जो ट्रिक बताने वाला हूँ उस्से बहुत जल्दी आप followers बढ़ा पायेंगे।
तो चलिये जानते उस ट्रिक के बारे में।
# instagram me real followers kaise badaye
दोस्तो जो आज मैं follower बढ़ाने की ट्रिक बताऊंगा इस्से आपके रियल follower बढ़ेंगे
वैसे तो इंटरनेट में बहुत सी वेबसाइट और अप्प मिल जाएंगे जो आपके एक मिनिट में followers बढ़ा देंगें पर वो safe नहीं होते और उन्हें use करने से खुद को रोके
इस तरह से फॉलोवर बढ़ाने को ऑटो फोलोवर्स कहते हैं।
तो चलिए बताता हूँ बिना रिस्क के कैसे फोलोवर्स बढ़ा सकतें हैं।
स्टेप.1) सबसे पहले इंस्टाग्राम एकाउंट open करें।
स्टेप.2) उसके बाद आप कोई big followers वाली account खोले जैसे मैं यहाँ रोहित शर्मा का एकाउंट ओपन करने वाला हूँ। आप कोई भी बिग फॉलोवर वाला एकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Instagram me follower kaise badaye |
1.रोहित शर्मा search करें।
2.रोहित शर्मा एकाउंट ओपन करें। उसके
बाद उनकी कोई भी pic को खोले और like बॉक्स से उनके फोलोवर्स को फॉलो करें।
स्टेप.4) आप सभी फोलोवर्स को फॉलो करें लेकिन एक घंटे में केवल 100 से 110 ही लोगो को फॉलो करें वरना आपका इंस्टाग्राम एकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।
स्टेप.5) इस टेक्निक से आप के भी followers बढ़ेंगे क्योंकि जिसे आप फॉलो करोगें वो भी आपको फॉलो बैक करेंगे 99%, chance हैं कि वो आपको फॉलो बैक करेंगें।
इस तरह आप एक दिन 2000 लोगो को फॉलो कर सकते हैं। इस तरह आप एक हप्ते में 10000 followers आपको मिल जाएंगे।
कैसी लगी Instagram me follower kaise badaye पोस्ट कमेंट में जरूर बताये
अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को fb पे जरूर शेयर करें।
अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को fb पे जरूर शेयर करें।